सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

 शारदा वेलफेयर फाउंडेशन और एनपीसीएल ने ग्रेटर नोएडा में 2600 सरकारी स्कूलों में


मेगा हेल्थ ड्राइव का आयोजन किया


-इस कैंपेन ने बच्चों की सेहत की दृष्टि से तीन नजरियों पर फोकस किया और वह है

एनीमिया, विकास और मां बाप से इन्हेरिटेड किसी बीमारी के समय से संकेत मिलना।

नोएडा 16,फ़रवरी शारदा वेलफेयर फाउंडेशन, जोकि शारदा ग्रुप की चैरिटेबल संस्था है ने

एनपीसीएल ( नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड) के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा में 26 सरकारी स्कूलों में मेगा हेल्थ ड्राइव का आयोजन किया। इस कैंपेन को शारदा हॉस्पिटल और स्कूल ऑफ डेंटल साइंस शारदा यूनिवर्सिटी के पेडियाट्रिक, डेंटल और आई एक्सपोर्ट्स का खास सपोर्ट मिला है। इस टीम ने ही उन बच्चों की स्क्रीनिंग की है और इलाज किया है जिन्हें न्यूट्रिशन लेवल, आईसाइट और सुनने को लेकर समस्या थी।

इस कैंपेन में बच्चों की सेहत से जुड़े 3 मौलिक और बहुत आवश्यक नजरियों पर फोकस

किया है और वह है बच्चों का विकास, एनीमिया और मां-बाप से होने वाले किसी भी

क्रॉनिक डिसऑर्डर के समय से पहले मिलने वाले संकेत पर। मेडिकल टीम ने बच्चों को पूरी

तरह से असेसमेंट और फॉलो अप प्रोग्राम प्रदान किया है जो उनकी बैलेंस डाइट पर

फोकस करता है और उन्हें रोजाना के जीवन में काफी सारी हेल्दी आदतों पर फोकस करने

की सलाह देता है। इस ड्राइव के दौरान यह पता चला है कि लगभग 60 से 70% बच्चों को

दातों से जुड़ी और बेड ओरल हाइजीन से जुड़ी समस्याएं हैं । इसमें यह भी पाया गया है कि

30% बच्चों को आंखों से जुड़ी समस्या है और उन्हें आई केयर की जरूरत है और 50% से

ज्यादा बच्चों को हेल्दी और बैलेंस डाइट की जरूरत है। इन डाटा प्वाइंट्स की मदद से शारदा

फाउंडेशन भविष्य में इस कंप्लेंट को एक्सटेंड कर सकती है और इस तरह के जरूरतमंद

समुदाय के लिए हेल्थ केयर सिस्टम को और बढ़ावा मिल सकता है।


इस ड्राइव के उद्देश्य पर महत्व डालते हुए देशराज सिंह जोकि शारदा वेलफेयर फाउंडेशन के

असिस्टेंट रजिस्ट्रार हैं का कहना है कि हेल्थ केयर प्रोफेशनल की इस डेडीकेटेड टीम के साथ

हमने सफलता पूर्ण 26 सरकारी स्कूलों में मेडिकल कैंप का आयोजन किया और बच्चों को

जरूरी केयर और उन स्रोतों से अवगत करवाया जिससे उनकी सेहत और कुशल मंगलता में

सुधार आ सके। सभी लोगों तक क्वालिटी हेल्थ केयर पहुंचाने का यह एक बहुत महत्वपूर्ण

स्टेप था। इस उपलब्धि से कोलैबोरेशन की पावर देखने को मिली और इससे जुड़ा

सकारात्मक प्रभाव भी लोगों तक पहुंचा है।

शारदा अस्पताल भी इन बच्चों के लिए मुफ्त में चेकअप हो उपचार की सुविधा प्रदान कर

रहा है पूर्णविराम इस कैंपेन की टीम ने बाकी बच्चों के मां-बाप को भी बच्चों का चेकअप

करवाने के लिए प्रेरित किया है ताकि उपचार जल्द से जल्द शुरू हो सके और बीमारी ज्यादा

न फेल पाए।

शारदा वेलफेयर फाउंडेशन की यह पहल यूनाइटेड नेशन के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल नंबर

3 जिसमें अच्छे स्वस्थ और कुशल मंगलता पर फोकस किया गया है को उपलब्ध करने की

ओर ली गई थी।

शारदा वेलफेयर फाउंडेशन के बारे में

शारदा वेलफेयर फाउंडेशन शारदा ग्रुप की एक ऐसी डिविजन है जो ग्रुप की कॉरपोरेट

सोशल रिस्पांसिबिलिटी को निभाने में मदद करती है और यह ग्रुप पिछले 2 दशकों से

जरूरतमंद समुदायों के स्वास्थ्य की देखभाल और उन्हें अच्छे जीवन प्रदान करने के प्रयास में

जुड़ा हुआ है। शारदा वेलफेयर फाउंडेशन की पहल में पर्यावरण हेल्थ केयर और एजुकेशन

शामिल है। इस वजह से ही इस ग्रुप में काफी जरूरतमंद लोगों की मदद की है और शारदा

ग्रुप के सोशल उद्देश्यों को पूरा किया है। शारदा वेलफेयर फाउंडेशन गौतम बुद्ध नगर खुर्जा


बुलंदशहर अलीगढ़ आगरा और मथुरा जैसे शहरों के ग्रामीण इलाकों के समुदायों की मदद

करता है।

इस ग्रुप द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहलुओं इसका मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों

तक उचित दामों में हेल्थ केयर सुविधाएं प्रदान की जा सके और जो लोग अंडरप्रिविलेज्ड

समुदाय से ताल्लुक रखते हैं उन्हें फ्री में अस्पताल में बेड और हेल्थ केयर काफी उचित दामों

में प्रदान की जाती है। इसके अलावा उन्हें शिक्षा और जागरूकता भी प्रदान की जाती है।

ज्यादा जानने के लिए www.Sharda welfare.org पर जाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु...

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...