पूर्व जिला परिषद सदस्य बुद्धि सिंह ने किया थैरपी कैंप का शुभारंभ
अखिल कौशल कुल्लू। शरीर की बीमारियों को दूर करने के बाली कोरियन थेरेपी मशीन जिनके माध्यम से करीब दुनिया भर के करोड़ों लोग नित्य थेरेपी लेकर निरोगी बन रहे हैं उन मशीनों का एक थेरेपी कैंप आपके नगर पंचायत घर हाट बजौरा में शुरू हो गया है । इस फ्री 30 कैंप का शुभारंभ पूर्व जिला परिषद सदस्य बुद्धि सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि जो लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित है वह इस कैंप में फ्री इलाज कर सकते हैं। उन्होंने कहा हेल्थ इज वेल्थ यदि हमारा स्वास्थ्य ठीक है तो हमारा जीवन भी ठीक रहेगा और हमें समय-समय पर अपने शरीर का चेकअप करना चाहिए ।इस मौके पर कैंप के मुख्य सुनील कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि मोटापा, कमर दर्द, पेट व जोड़ों का दर्द, सर्वाइकल डिस्क खिसकना, हाथ पांव में दर्द, ठंडे या सुन होना, रीड की हड्डी का विकास, केलोस्ट्रोल, फैटी लीवर, गैस ,अपचन, आंख कान की बीमारी, अनियमित पीरियड आदि बीमारियों के लिए मशीनों से थेरेपी देते हैं उन्होंने कहा कि यह कैंप 16 फरवरी तक चलेगा ।उन्होंने कहा कि फोन के माध्यम से भी थैरपी सीट बुक करवा सकते हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि एक बार कैंप में आकर थेरेपी का अनुभव जरूर लीजिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें