राज अग्रवाल
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
मनाली । रावमा पाठशाला बाहंग में अंडर 14 छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने खेलों का विधिवत शुभारंभ किया। खेलों का शुभारंभ करने के बाद विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने पाठशाला में नव निर्मित वनस्पति वाटिका का शुभारंभ किया तथा वाटिका में पौधरोपण भी किया। विधायक ने छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिता की शुभकामनाएं दी और खेल की भावना से खेलने की बात कही। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के नेतृत्व में गुणात्मक शिक्षा पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि छात्र पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़कर भाग लें। इससे पहले स्कूल आने पर प्रधानाचार्य आशा नेगी ने मुख्य अतिथि विधायक भुवनेश्वर गौड़ का स्वागत किया और उन्हें स्कूल की समस्याओं बारे अवगत करवाया। भुवनेश्वर गौड़ ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता के मार्च पास्ट में नग्गर ब्लोक में रावमा पाठशाला कटराई स्कूल विजेता रहा। रावमा पाठशाला के उप प्रधानाचार्य एवं मंच संचालक पन्ना लाल ठाकुर ने कहा कि अडंर 14 की छात्रा वर्ग की प्रतियोगता में 23 स्कूल की 383 छात्राएं भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में चार प्रकार की खेलें होगी जिसमें मार्च पास कबड्ड़ी, वालीबॉल, खो-खो, बैडमिटन तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें समूहगान, एकलगान, भाषण प्रतियोगिता, लोकनृत्य तथा एकांकी प्रतियोगिता शामिल है। वालीबाल में पनगा और जगतसुख ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। खो खो में नेरी व नग्गर ने सेमीफाइनल में जबकि बेडमिंटन में रूमसू व बड़ा ग्रां ने जबकि कबडडी में अरछड़ी व जगतसुख ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें