गब्बर सिंह वैदिक,
लोकल नयूज ऑफ इंडिया,
रामपुर बुशहर: इंटक के राज्य उपाध्यक्ष बिहारी सेवगी ने रामपुर में कहा, हर वर्ग एवं क्षेत्र के मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए उनका संगठन कर रहा काम। इंटक राज्य उपाध्यक्ष ने कहा ज्यूरी हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के मजदूरों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को इंटक के प्रयासों से पूर्ण किया गया।
इंटक के राज्य उपाध्यक्ष बिहारी सेवगी ने आज रामपुर में पत्रकार वार्ता कर बताया ज्यूरी हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के मजदूरों की लंबे समय से वेतन संबंधित समस्या थी जिन्हें इंटक के हस्तक्षेप से सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इंटक विभिन्न निर्माण क्षेत्र और संगठनों में काम कर रहे मजदूरों के हकों को दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है । बिहारी सेवगी ने कहा राज्य सरकार से भी इस बात को ले कर विरोध है कि, अगर निजी क्षेत्र में जल विद्युत परियोजनाओं पर समझौता हुआ है तो उन में वेतनमान हिमाचल बिजली बोर्ड के बराबर हो। निजी क्षेत्र की जल विद्युत परियोजनाओं को भी समान काम का समान वेतन देना होगा। वे हिमाचल सरकार से इस मांग को गंभीरता से उठाएंगे निजी कंपनियां परियोजनाओं का निर्माण कर लाभ उठाएं लेकिन मजदूर हकों को न दबाए। इसी तरह वह चाहे जलविद्युत परियोजनाएं हो या मिड डे मील वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर हो सभी की मांगे इंटक प्रभावी ढंग से उठाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें