- देशभर के 19 कैडेट पहुंचे मनाली, लेंगे पर्वतारोहण का प्रशिक्षण
राज अग्रवाल,
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया,
मनाली: 6111 मीटर ऊंचाई पर हिमाचल के लाहुल स्पीति में स्थित माउंट युनुम चोटी को फतह करने के लिए देशभर से एनसीसी के कैडेट मनाली पहुंच गए है। एनसीसी की ओर से पर्वतारोहण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 6111 मीटर ऊंची माऊंट युनुम चोटी को फतह किया जाएगा। इस टीम मे 19 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। जिनमे 11 लड़कियां शामिल है। इस टीम का नेतृत्व कर्नल अमित विष्ट (सेना मैडल) कर रहे हैं। अभियान के पहले पड़ाव मे यह कैडेट्स मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मे दस दिनों का विशेष प्रशिक्षण लेंगे। अमित बिष्ट ने बताया कि इस टीम मे पांच अफसर, 19 कैडेट्स, और 14 स्टाफ शामिल हैं। 17 मई को इस टीम को रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने डीजी एनसीसी गुरवीर पाल सिंह की उपस्थिति मे हरि झंडी दिखाकर रवाना किया था। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण संस्थान में प्रशिक्षण लेने के बाद यह टीम 15 जून को माउंट युनुम को फतह करने के लिए रवाना होगी।
बोक्स,,,,
माउंट युनुम चोटी को फतेह करने के लिए ट्रेक भरतपुर से शुरू होता है मनाली से जिस्पा दारचा होते हुए बारालाचा दर्रा पार कर भरतपुर तक वाहन में पहुंचते हैं। भरतपुर से पैदल सफर शुरु होता है। माउंट युनुम चोटी से चंद्रभागा रेंज और मुल्किला रेंज और ज़ांस्कर तक के नज़ारे दिखाई देते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें