- स्कूली बच्चों ने गांव की साफ सफाई करके दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश।
- युवा समाजसेवी मोती राम ने सभी बच्चों को कॉपी पैन देकर किया प्रोत्साहित।
परस राम भारती,
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,
बंजार: जिला कुल्लू उपमण्डल बंजार में तीर्थन घाटी की दुर्गम ग्राम पंचायत मशियार के नौनिहालो व युवाओं ने गांव को स्वच्छ रखने का बीड़ा अपने स्तर पर ही उठाया है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मश्यार गांव के युवा समाजसेवी मोती राम ने स्कूली बच्चों संग प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरुकता लाने के लिए अपने गांव में एक रैली का आयोजन किया। जिसमें गांव के स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नौनिहालों ने अपने गांव व आस पड़ोस में साफ सफाई करके लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया है। इसके साथ ही अपने गांव मशयार के आसपास गत वर्ष रोपे गए देवदार के करीब 250 पौधों की देखभाल भी की है और नया पौधारोपण भी किया है।
ग्राम पंचायत मश्यार से मश्यार गांव के प्रकृति प्रेमी एवं युवा समाजसेवी मोती राम ने बताया कि बैसे तो इनके गांव में साफ सफाई के प्रति सभी लोग जागरूक है लेकिन छोटे बच्चे इस मामले में काफी लापरवाह दिखते हैं। बच्चे अक्सर चॉकलेट, टॉफी और नमकीन आदि के रैपर को हर कहीं फेंक देते हैं जो हवा से दूर दूर तक फैल जाते है जिससे आसपास का वातावरण गन्दा व प्रदूषित हो जाता है। अपने गांव को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने के लिए अब यह युवाओं के साथ स्कूली बच्चों का भी सहयोग ले रहे है।
मोती राम का कहना है कि मशियार गांव की आवोहवा और वातावरण को लम्बे समय तक आने वाली पीढ़ियों के लिए भी शुद्ध एवं प्रदूषण रहित रखने के लिए युवाओं और नौनिहालों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। इन्होने रैली के बाद शमिल सभी बच्चों को कॉपी पैन भेंट करके उन्हें प्रोत्साहित किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें