राज अग्रवाल
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
मनाली । मनाली के साथ लगती चचोगा पंचायत के धराणु गांव क्षेत्र में भालू ने आतंक मचा रखा है । जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी देते हुए गुड्डू ठाकुर ने बताया की धराणु गांव के साथ लगते इलाके में एक मादा भालू और उसके बच्चों ने आतंक मचा रखा है। जिससे लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है साथ ही पालतू पशुओं को भी खतरा बना हुआ है । ठाकुर ने बताया की वह मनु शर्मा के सेब के बाग की देख भाल करते हैं मंगलवार की शाम एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ बगीचे में आई और सेब और प्लम के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया । गुड्डू ने बताया कि वह मादा भालू अपने बच्चों के साथ इसी स्थान पर घूम रही है जिससे पशुओं के लिए घास काटने वाले लोग भी डर - डर केघास काटने के लिए बगीचे में जा रहे हैं । उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से मादा भालू और उसके बच्चों को पकड़ने और सुरक्षित स्थान पर ले जाने का आग्रह किया है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें