राज अग्रवाल
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
मनाली । डीएस पी मनाली के डी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को मनाली थाना में समय करीब साढ़े आठ बजे शाम को सुचना मिली कि एक रशियन महिला वारा लिट्विनोव अपने विदेशी दोस्त लुरी लारोवोई के साथ ओल्ड मनाली से बिना लोकल गाईड़ के खोह वाटरफाल के लिये रवाना हुई थी
लेकिन विदेशी महिला पैर फिसलने की वजह से 50 मीटर गहरी ढांक में गिर गई है जिस के कारण उसे बहुत गम्भीर चोटें आई है, और उसे सहायता की आवश्यकता है । सुचना मिलते ही पुलिस थाना मनाली से ए एस आई प्रकाश चंद, पी एस आई इशान्त सेन, मुख्य आरक्षी विनोद कुमार , आरक्षी गोविंद, महिला आरक्षी रुवीना तथा स्थानीय बचाब दल एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स और एसोसिएशन कुल्लू मनाली जिसका नेतृत्व जोगी कर रहे थे और यह रेस्क्यू दल विदेशी महिला का रैस्क्यु करने के लिए रवाना हुए । ओल्ड मनाली से लगभग 2-दो-तीन घण्टे का पैदल ट्रैक करने के बाद पुलिस टीम व स्थानीय बचाव दल मौका पर पहुंची, जहां से विदेशी महिला वारा लिट्विनोव को स्टेचर की मदद से मिशल अस्पताल मनाली लाया गया है । विदेशी महिला की स्थिति गम्भीर है, जिसका ईलाज मिशन अस्पताल में चल रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें