यशवंत पटेल,
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,
रामपुर: उपमंडल रामपुर के अंतर्गत ज्यूरी में आज विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैश्विक स्तर पर प्रकृति व प्राकृतिक संसाधनों के प्रति जागरूकता लाना था । स्थानीय जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और स्थानीय पंचायत के सदस्य द्वारा भी अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए स्थानीय जनता को प्रेरित किया गया और साथ ही पूरे ज्यूरी बाजार की सफाई की गई। कमला मेमोरियल स्कूल, ज्यूरी पब्लिक स्कूल द्वारा ज्यूरी बाजार से उनू महादेव तक रैली लगाई गई जहां उनके द्वारा पेड़ लगाओ स्वच्छता को अपनाओ के नारे लगाए गए और साथ ही भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस ज्यूरी ने भी इस पर्यावरण दिवस रैली में स्कूल के बच्चों का सहयोग दिया वही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्यूरी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया और वेस्ट मटेरियल का उपयोग करके बहुत सी चीजें बनाकर प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर रामपुर ब्लाक के सदस्य स्थानीय पंचायत प्रधान ताम्पा देवी उप प्रधान अरुण शर्मा ज्यूरी, ज्यूरी पंचायत के सभी वार्ड पंच, महिलामंडल, युथ क्लब ज्यूरी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्थानीय जनता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें