गब्बर सिंह वैदिक,
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा में विश्व पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ! इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरोत्तम राम जी ने सर्वप्रथम विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली को रवाना किया !
विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने बताया कि इस रैली में विद्यालय के समस्त छात्रों ने पूरे खरगा गांव में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतु जागरूक करने का प्रयास किया! इसके अलावा विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया !
प्रधानाचार्य महोदय ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण और स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया! इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्याम स्वरूप रांटा, अज्ञादत्त, बलवंत सिंह, हरीश चंद्र शर्मा, अधीक्षक रामलाल ठाकुर, गधीरी लाल ठाकुर, हिमेश अजय, मनोज चौहान, ओम प्रकाश, हरपाल ठाकुर, अजीत डोगरा, विपिन कुमार,सुनंदा नेगी, बृजमोहन एवं दयानंद आदि उपस्थित रहे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें