गब्बर सिंह वैदिक
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
उपमंडल रामपुर तहसील के अंतर्गत शाह गांव के इलाके में रूडी-छाणु खड्ड में मांगलवार को एक व्यक्ति लापता हो गया। रूडी-छाणु खड्ड के किनारे बरामद हुई जूते से व्यक्ति के संदिग्ध परिस्थितियों में खड्ड मे डूबने की आशंका जताई जा रही हैं। झाखड़ी पुलिस और स्थानीय लोग लगातार उसकी तलाश में जुटे हैं। फूंजा पंचयात प्रधान शशि ज़िंटा दरोहा ने बताया कि आज सुबह शाह गांव वार्ड न:3 का प्रेम लाल नामक व्यक्ति रूडी-छाणु खड्ड में डूब गया। बताया गया कि आज सुबह स्थानीय निवासी प्रेम लाल का जूता खड्ड के किनारे बरामद हुए तथा व्यक्ति लापता हैं। जिससे यह आशंका है। की कि व्यक्ति खड्ड में डूबा होगा।
लापता व्यक्ति नजदीकी गांव मे दूकान गया था। हालांकि प्रेम लाल को नदी में जाते और डूबते हुए किसी ने नहीं देखा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें