सुमन पालसरा,
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया,
सैंज: मेकमाई ट्रिप फाउंडेशन गुड़गांव ने मंगलवार को सैंज में आपदा से पीड़ित परिवारो को राशन की 70 कीटे बांटी ।कहते है कि जो अन का दान करता है वो सबसे बड़ा दानी होता है।यह दान भी तव जब आपदा आई हो और जरूरतमंद अधिक हो तो इस तरह के दान का महत्व और भी बढ़ जाता है। इसी बात को चरितार्थ कर रहे है। मेकमाई ट्रिप फाउंडेशन गुड़गांव के कर्मचारी नरेंद्र, और मयेंक जो वीते कई दिनों से बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद कर रहे है। मंगलवार को सैंज में राशन किट बाटने के बाद प्रेस को जानकारी देते हुए संस्था के कर्मचारियों ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा जिला कुल्लु के मनाली में 100 परिवारो,तीर्थंन में 100 परिवारो,व सैंज में 70 परिवारो को राशन की कीटे वितरित की जा चुकी है। और आगे भी संस्था द्वारा यह मुहिम जारी रहेगी। संस्था के कर्मचारी नरेंद्र ने बताया कि वीते आठ व 9 तारीख को जिला कुल्लु में आई भयंकर बाढ़ से कई परिवार बेघर हुए है। जिन की मदद संस्था द्वारा की जा रही है ।और अभी तक जिला के तीन ब्लॉक में पीड़ित लोगों को 270 कीटे राशन की बांटी जा चुकी है और जल्द ही बाकी लोगो को भी राशन की किट दी जाएगी। इस मौके पर पर कॉंग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोती राम पालसरा, महासचिव नरेंद्र ठाकुर, सचिव जीत राम ठाकुर व अन्य कई लोग मजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें