महेन्द्र सिंह पटेल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हिमाचल प्रदेश में शिमला, कांगड़ा,हमीरपुर मंडी,कुल्लू, बिलासपुर, पालमपुर, किन्नौर रोहडू सभी जिलों में अधिक बारिश होने के कारण कही भूस्खलन कहीं रोड़ सड़क मार्ग पर नुक्सान की जगह जगह रूट बन्द हुए ! रामपुर , रोहड़ू में भी बारिश से लोग चिंतित नुक्सान हुआ कहीं भूस्खलन कहीं रोड़ सड़क मार्ग पर अधिक बारिश होने के कारण बस रूट बन्द हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश अनुसार प्रशासन अधिकारी रोड़ रूट को खोलने का पूरा प्रयास कर रहे हैं और लोगों को अधिक बारिश से भूस्खलन को देख हुए लोगों को नदी व यातायात में अलर्ट रहने के निर्देश दिए प्रशासन अधिकारी द्वारा लोगों को भूस्खलन से बचने के लिए और नदी नाले में अधिक बारिश होने के कारण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है
रामपुर बुशहर में 12/20 दरकाली 15/20 गानवी,सरपारा,कूट ज्यूरी कोटला में भी रोड़ पर भूस्खलन का खतरा और कई सड़कें रूट बन्द हुए बहुत ऐसे गांव में घर के अन्दर अधिक बारिश होने से पानी घरों में घुस गया हिमाचल प्रदेश सरकार ने ऐसे मामलों को देखते हुए अधिक बारिश होने से नुकसान करते हुए स्कूल, डिग्री कॉलेज सभी स्कूलों को 11 दिनांक दो दिनों तक बंद किए शिक्षण संस्थान एचपीयू,एस पीयू के अन्तर्गत आने वाले काॅलेज और विंटर स्कूलों बंद रहेंगे। 10 और 11को प्रदेश भर में स्कूल, काॅलेज, संस्थान बंद अधिक बारिश होने के कारण नुकसान और भूस्खलन को देखते हुए प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला प्रशासन अधिकारी को निर्देश दिए नाथपा झाकडी प्रौजेक्ट में बारिश होने के कारण पानी अधिक होने के कारण लोगों को नदी नाले के किनारे पर खड़े रहने और जाने से सरकार एवं प्रशासन अलर्ट जारी कभी भी पानी छोड़ दिया जा सकता है इस लिए नदी नाले के किनारे पर लोगों को नहीं जाएं प्रशासन द्वारा जागरूक किया जा रहा है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें