गब्बर सिंह वैदिक
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
राष्ट्रीय उच्च मार्ग -05 पर नोगली के समीप मारुति कार सतलुज नदी में जा गिरी। एक ही परिवार के 4 लोग बहे ।गाड़ी का अब तक कोई पता नहीं ।
रामपुर थाना के तहत नोगली के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग से मारुति कार सतलुज नदी में जा गिरी। जानकारी के अनुसार ननखड़ी तहसील के खड़हान पंचायत के लाडू गांव से कार सवार बीमार को बीती रात करीब पौने दस बजे लेकर रामपुर के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर खनेरी जा रहे थे तो उसी दौरान उनकी कार नोगली के समीप मुख्य मार्ग से सतलुज नदी में जा गिरी। बताते चलें कि जिस स्थान से कार नदी में गिरी है वहां पर भारी बारिश के कारण सड़क का कुछ हिस्सा टूट गया था।जिस कारण से वाहन चालक को सड़क टूटने की जानकारी नहीं लगी और सीधे नीचे सतलुज में समा गया । कार सवारों में राजीव बोंटला 33 वर्ष राजीव की माता सुंदला देवी करीब 55 वर्ष और चचेरा भाई सोनू उर्फ़ मेहर सिंह 37 वर्ष व उसकी पत्नी शीतल 29 वर्ष सवार थे। गौर हो कि राजीव अपनी बीमार मां को खनेरी चिकित्सालय में दिखाने ले जा रहा था और रास्ते में यह हादसा हुआ। कार और बह गये लोगो का उफ्नती सतलूज नदी में पता नहीं चल पाया है।
हिमकोफेड के पूर्व अध्यक्ष कॉल सिंह नेगी ने बताया कि लाडू गांव के लोग बीती रात बीमार को लेकर के खनेरी हॉस्पिटल जा रहे थे । नोगली के पास नेशनल हाईवे टूटा था जहां से वह नीचे सीधे सतलुज में जा गिरे। कार में चार लोग स्वार थे। उन्होंने बताया कि टूटे हुए मार्ग पर सेफ्टी साइन नहीं लगाए गए थे और ना ही कोई व्यवस्था ठीक से की गई थी जिस कारण वाहन चालक धोखा खा गया। उन्होंने बताया कि अन्य इस तरह टूटे मार्गो पर सही तरह से मार्किंग किया जाए ताकि अंधेरे में वाहन चालकों को सड़क टूटे होने का पता चल सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें