महेन्द्र सिंह पटेल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
जिला शिमला रामपुर, ठियोग के अन्तर्गत उप तहसील कोटगढ़ के ग्राम पंचायत मधावनी के पानेवली गांव में एक मकान पर भूस्खलन हुआ है ।
जिसमें 5 लोग रहते थे जिसमें जयचंद व उनकी पत्नी बीना देवी हल्की चोटें आई है । जिन्हें निकाल दिया गया है । परंतु अनिल पुत्र जयचंद उम्र करीब 32 वर्ष किरण पत्नी अनिल कपूर व स्वप्निल पुत्र अनिल कपूर स्वप्निल पुत्र अनिल कपूर उम्र 11 वर्ष की भूस्खलन में दबने के कारण मौत हो गई है। तीनों के शवों को निकाल दिया गया है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें