अजीत सिंह नेगी,
लोकल न्यूज ओफ इंडिया,
किन्नौर: किन्नौर के ज्ञाबुंग गांव में स्थित नवनिर्मित बौद्ध मन्दिर देशेग छोईलिंग का प्रतिष्ठापन व लोकार्पण देवता दुम्बुर बारा सावनी जी व परम पूजनीय छोगोन रिन्पोछे जी कर कमलों के द्वारा किया गया, इस अवसर पर बौद्ध धर्म के परम पूजनीय छोगोन रिनपौछै जी विशेष रूप उपस्थित थे, क्यूं कि जिला किनौर में किसी भी मन्दिर या कोई भी अच्छे कार्य किया जाता है तो यहां की मुख्य विशेषताएं हैं कि यहां अपने ईष्ट देवी देवताओं द्वारा या लामा के द्वारा शुभारंभ किया जाता है कहते हैं अच्छे कार्य में अगर देवी देवताओं और लामा का आशीर्वाद मिला तो वहां पर कभी विघ्न या बादा नहीं आती देव भूमि किनौर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें