लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरियाणा के हर वर्ग का ध्यान रखने वाले मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पोर्टल के माध्यम से फिर एक बार कमाल किया, पोर्टल के माध्यम से ही उनको पता चला कि 1.80 लाख वार्षिक आय के 45 से 60 आयु के 65000 पुरुष और महिलाएँ अविवाहित ( जिन्होंने शादी नहीं की ) है।इसी तरह 3 लाख वार्षिक के 40 से 60 वर्ष के 5687 वो पुरुष है जिनकी पत्नी का निधन हो चुका है इन सब को 2750₹ हर माह मिलेंगे जिस पर मनोहर सरकार साल में 240 करोड़ ₹ खर्च करेगी, पोर्टल का विरोध करने वाले वो दबंग राजनैतिक लोग है जो यें चाहते है की दलित, मज़दूर,ग़रीब,महिला,दिव्यांग,किसान, गंभीर बीमारी से पीड़ित,विधवा,पिछड़ा सदैव इन नेताओ के सामने हाथ फैलता रहें,दूसरी तरफ़ मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी है जो लोगो का हक़ पोर्टल के माध्यम से उनके घर की चौखट पर ख़ुद भेज रहें,यानि सरकार ख़ुद चल कर उनके घर जा रही हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें