अजीत सिंह नेगी
लोकल न्यूज ओफ इंडिया
जिला लाहौल स्पीति में लादरचा मैला 19 अगस्त से 21 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जाएगा, इस मेले में तीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, महिला मंडल स्थानीय कलाकार स्कूली बच्चे विशेष तौर से प्रस्तुति देंगे, इसके साथ ही मिस स्पीति मिस्टर स्पीति 2023 और वायस ओफ स्पीति 2023 भी करवाया जाएगा , लादरचा मेले में राज्य भर से स्वयं सहायता समूह यहां पर अपने उत्पादों के स्टाल भी लगाएंगे, मेले में स्पीति की विलुप्त हो रही वस्तुओ की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, एक दिन नशें के विरूद जागरूक करते हुए साईकिल रैली आयोजित होगी , जिसमें देश दुनिया के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, मेल के आयोजन को लेकर चार जोन में विभाजित किया गया है, इनमें हर जोन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, उनके साथ टी ऐ सी सदस्य की तैनाती की है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें