सन्नी कुमार तिवारी
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
हरिद्वार: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने साल 2023-24 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। 20 परीक्षाओं की तिथि घोषित की गई है।
विभिन्न विभागों की सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक परीक्षा 28 अगस्त से शुरू होगी। वन विभाग वन आरक्षी की परीक्षा अक्तूबर में होगी। बंदी रक्षक मुख्य परीक्षा 15 अक्तूबर को होगी। परिवहन निगम की संभागीय निरीक्षक मुख्य परीक्षा 16 और 17 अक्तूबर को होगी। मानचित्रकार, प्रारूपकार की मुख्य परीक्षा पांच नवंबर को होगी। रेशम विभाग, शहरी विकास विभाग की सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह-ग) की मुख्य परीक्षा 19 नवंबर को होगी। शहरी विकास विभाग में अधिशासी अधिकारी, कर व राजस्व निरीक्षक मुख्य परीक्षा 26 नवंबर को होगी। शहरी विकास विभाग की सफाई निरीक्षक मुख्य परीक्षा तीन दिसंबर को होगी। पशुचिकित्साधिकारी (ग्रेड-2) मुख्य परीक्षा 10 दिसंबर को होगी। सचिवालय प्रशासन, लोक सेवा आयोग, राजस्व परिषद की अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर को होगी। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, लोक निर्माण विभाग की सहायक नियोजक एवं सहायक वास्तुविद् नियोजक स्क्रीनिंग परीक्षा 20 दिसंबर को होगी। विभिन्न विभागों, निकायों की सम्मिलित कनिष्ठ अभियंता मुख्य परीक्षा 23, 24, 26 और 27 दिसंबर को होगी। गन्ना पर्यवेक्षक, दुग्ध पर्यवेक्षक समूह ग मुख्य परीक्षा 28 जनवरी 2024 को होगी। प्राविधिक शिक्षा विभाग की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशक पद समूह ग मुख्य परीक्षा तीन फरवरी को होगी। कृषि, उद्यान, पशुपालन विभाग की सहायक कृषि अधिकारी, उद्यान पर्यवेक्षक, चारा सहायक और इन विभागों में समूह ग मुख्य परीक्षा 10 फरवरी को होगी। राज्य संपत्ति विभाग की व्यवस्थाधिकारी मुख्य परीक्षा दो मार्च को होगी। राज्य संपत्ति विभाग, लोक सेवा आयोग व्यवस्थापक व प्रशासनिक अकादमी व्यवस्थाधिकारी मुख्य परीक्षा 16 मार्च को होगी। गृह विभाग की प्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुख्य परीक्षा 31 मार्च को होगी। विभिन्न विभागों की अन्वेषक, संगणक, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी मुख्य परीक्षा छह अप्रैल को होगी। उच्च शिक्षा विभाग की प्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग (समूह-ग) मुख्य परीक्षा 23 से 26 अप्रैल तक होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें