प्रवीण कुमार,
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,
बीजपुर: जनपद सोनभद्र के विद्यार्थियों ने दिनांक 23 अगस्त 2023 समय शाम 6:04 पर भारत माता के जयकारे और जबरदस्त तालियों से चंद्रयान मिशन 3 "विक्रम" के सफल लैंडिंग का जोरदार स्वागत किया। गौरव से भरे हुए इस सुनहरे पल का स्कूली विद्यार्थियों ने अपने टीचरों के साथ अपने अपने स्कूल मे चंद्रयान मिशन से संबंधित वैज्ञानिकों के द्वारा किए जा रहे सभी क्रियान्वयन को बहुत ही सिंसियर होकर देखा। इस संदर्भ में स्कूल के टीचरों ने विद्यार्थियों को चंद्रयान मिशन से संबंधित बहुत सारी बातें समझाई और प्रार्थना की की आने वाले दिनों में ऐसे ही किसी मिशन में हमारे विद्यालय के भी विद्यार्थी शामिल हो। इन्हीं आशाओं के साथ " संत ए बी आर पब्लिक स्कूल" मुर्धवा, सोनभद्र के टीचरों ने सभी छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरण कर उनके सुंदर भविष्य की ईश्वर से कामना की। ऐसे गौरांवित मौके पर विद्यार्थी भी बहुत उत्सुक दिखे और बहुत शांति से पूरे मिशन को ध्यान से देखा। यह विक्रम चंद्रयान मिशन 3 चंद्रमा के दक्षिण पोल पर शाम 6:04 पर लैंड हुआ और वहां से बहुत सारे फोटोग्राफ्स भेजें। भारत के वैज्ञानिकों (इसरो) द्वारा किए गए इस सफल प्रयास को आज पूरा विश्व अचंभित होकर देख रहा होगा और कहता होगा
भारत महान ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें