प्रमिला पोद्दार
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
सोनभद्र। इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने समन्वय परिवार आश्रम छात्रावास में रह रहे बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की । इसमें बच्चों के लिए आटा चावल दाल चीनी चना मसाले तेल आदि था ।क्लब सदस्य सुनीता मिमानी ने सभी बच्चों के लिए तीज के अवसर को ध्यान में रखते हुए नाश्ता के पैकेट वितरित किए । सर पर इस अवसर पर अध्यक्ष विनीता बंसल उपाध्यक्ष सारिका मांमंडिया, सेक्रेटरी उदिता बनर्जी ,ममता अग्रवाल, रश्मि जैन, छाया मालवीय, सुनीता मिमानी, संगीता शर्मा, मंजू अग्रवाल, पूनम मित्तल उपस्थिति रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें