विजयराज उपाध्याय
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
बिलासपुर: जवाहर बाल मंच सदर ब्लॉक, बिलासपुर इकाई ने अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर की अगुवाई में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी जयंती धार- टटोह में बच्चों संग बनाई। गौर रहे कि आज के दिन को सद्भावना दिवस के तौर पर मनाया जाता है। अभिषेक ठाकुर ने युवाओं को राजीव गाँधी की जीवनी के बारे में बताया और उनके प्रधानमंत्री रहते हुए देश के लिए दिये गए योगदान को याद किया।देश में कम्प्यूटर क्रांति और सूचना क्रांति लाने का श्रेय राजीव जी को जाता है। कम्प्यूटर के जरिए सरकारी काम-काज में पारदर्शिता आई और ई-प्रशासन के माध्यम से आमजन तक सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हुई। वास्तव में राजीव गांधी आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा थे। भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की बागडोर संभाली। देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को 18 साल में मतदान का अधिकार दिलाया। उन्होंने देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों को अधिकार संपन्न बनाने का भी महत्वपूर्ण कार्य किया। शिक्षा के क्षेत्र में जवाहर नवोदय विद्यालय की अहम भूमिका है जिसकी स्थापना राजीव गाँधी ने की थी। अभिषेक ठाकुर ने युवाओं से आह्वान किया कि राजीव गाँधी ने भारत की प्रगति के जो सपने देखे थे,उनको पूरा करने के लिए सच्चा प्रयास करना ही उनको वास्तविक श्रद्धांजलि होगी। युवाओं को इस अवसर पर समाज मे सद्भावना फैलाने का संकल्प दिलाया ताकि, समाज के विभिन्न समुदायों में एकता, समरसता, आपसी भाईचारा और प्रेमभाव बना रहे। इस अवसर पर 35 युवक- युवतियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में फल और जूस वितरित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें