कुमारसैन की ग्राम पंचायत कोटिघाट के गाँव करयाल के मूशु राम, गुरदास, प्रेम आदि लोगों के मकान हुए भारी बारिश के कारण तबाह।
सुशील कुमार
लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया।
कुमारसैन, शिमला। कुमारसैन की ग्राम पंचायत कोटिघाट के गाँव करयाल के मूशु राम, गुरदास, प्रेम आदि के मकान बीते दिनों भारी बारिश के कारण पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो चुके हैं जबकि बिहारी आदि के मकानों में दरारें आई है जो बडती जा रहीं हैं। मूशु राम, मधु देवी, जोबन दास आदि का कहना है कि भारी बारिश के कारण उनके मकान व संपत्ति पूरी तरह नष्ट हो चुकी है व यहाँ भुसस्खलन का खतरा बना हुआ है जिस कारण यहाँ लगभग सभी लोगों ने शेष बचे मकानों को सुरक्षा की दृष्टि से खाली कर दिया है। पीड़ित का कहना है कि बजुर्गों को बीमारी की इस अवस्था में आज जंगल में अपने परिवार व गाय, भेड़-बकरीयों के साथ बिना बिजली-पानी के जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा हैं।पीड़ितों ने कहा कि एक तरफ तो मौसम की मार झेल रहे हैं जबकि दुसरी और बिजली न होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा रात दिन सताता रहता है। पीडितों का कहना है कि प्रशासन द्वारा हमारी मदद तो की है परन्तु हमें इस तनाव पुर्ण परिस्थितियों से उभारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाएं गए हैं।पीड़ितों नें हिमाचल सरकार व प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि हमें स्थाई तौर पर सुरक्षित जगह चिन्हित कर प्रदान की जाए ताकि हम अपना जीवन जी सकें। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान हितेन्दर रावत मौजूद रहे जिनका कहना है कि पंचायत की ओर से परिवार की हर संभव मदद की जाएगी व साथ ही साथ सरकार व प्रशासन से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है और कहा है कि विपदा की इस घड़ी में पूरी पंचायत परिवार के साथ चटटान की तरह खडी़ हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें