अजीत सिंह नेगी
लोकल न्यूज ओफ इंडियां
जिला किनौर के अन्तर्गत गांव बारंग में चलाया गया स्वच्छता अभियान, ग्राम पंचायत बारंग के आदेशानुसार महीने में दो बार गांव में सफाई करना अनिवार्य बताया गया है, बताया गया है कि इस सफाई अभियान में प्रत्येक घर से एक सदस्य को भाग लेना अति आवश्यक है, बारंग गांव में पांच वार्ड है, आज के इस सफाई अभियान में ग्राम पंचायत बारंग प्रधान उप प्रधान, महिला मंडल, व समस्त ग्राम वासियों ने भाग लिया व भविष्य के लिए संकल्प लिया कि गांव बारंग में आगे भी इसी तरह से गांव की साफ सफाई करने में सक्षम रहेंगे व गांव में गंदगी की वजह से कई बीमारियों को आने से रोकथाम करेंगे, आज बारंग के समस्त ग्राम वासियों ने गांव के रास्तों, गलियों, सामुदायिक स्थानों नहर कूल आदि जगहों पर इकट्ठा हुए कुडे कर्कट प्लास्टिक के सभी चीजें को जलाया व गांव में साफ सुथरा माहौल बनाया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें