कुमारसैन की ग्राम पंचायत जंजैली के आहार गाँव के नजदीक दरसेडा नामक स्थान पर कुलदीप बाली (किशोरी लाल) का मकान खतरे की जद में।
सुशील कुमार,
लोकल न्यूज़ आफ इंडिया,
(कुमारसैन) शिमला: कुमारसैन की ग्राम पंचायत जंजैली के आहार के साथ लगती जगह दरसेडा में कुलदीप बाली का भारी बारिश के कारण मकान को खतरा बना हुआ है जबकि मकान के सामने वाली जगह गिर चुकी हैं और साथ में दरारें आई हुई है जिस कारण इनका बाथरूम व शौचालय भी गिरने की कगार पर है उक्त वयक्ति गरीब परिवार से सम्बन्धित हैं जो बी पी एल की क्षेणी में आता है। इनका कहना है कि भारी बारिश के कारण इनके सेब के बागीचे के साथ-साथ यहाँ पर रहने वाले लगभग सभी लोगों को नुक्सान पहुँचा है। प्रार्थी नें प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन से विपदा की इस घड़ी में अपने परिवार व घर की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें