शिवम गोयल
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
हरिद्वार: I A S अधिकारी प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह से मिलकर हरिद्वार जनता हित में कई योजनाओं को बोर्ड बैठक में शामिल करने की रखी मांग। जिसमे सुखी नदी से देवपुरा तक जर्जर हेरिटेज पोल की मरम्मत बदलाव, पार्कों के सौंदर्यकर्ण एवं नए पार्कों के निर्मित की मांग, ड्रेनेज कंट्रोल समस्या पर कुछ मुख्य योजनाओं को शामिल करते हुए सोपा ज्ञापन। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को प्रतिनिधि मंडल की तरफ से ज्ञापन सौपकर हरिद्वार की जनता के हित में प्राधिकरण के द्वारा कुछ मुख्य योजनाओं पर कार्य करने की मांग रखी सुनील सेठी ने अंशुल सिंह से मुलाकात कर उन्हें बताया कि कुछ समय पूर्व सुखी नदी से देवपुरा तक हेरिटेज पोल लगवाए गए जिसमे कुछ पोल जर्जर हो रहे है किसी की लाइट बंद है भीमगोड़ा पर एक पोल गिरा हुआ है उन्हे सही किया जाए। प्राधिकरण द्वारा निर्मित कई पार्कों में स्तिथि खराब है उनकी देखभाल करते हुए उन्हें हेरिटेज रूप में विकसित किया जाए। कुछ अन्य हेरिटेज पार्कों का निर्माण किया जाए। राहगीरों के लिए पैदल मार्गो पर राहगीरों के लिए वृक्षारोपण एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। एवं आगामी बोर्ड बैठक में प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत या रेगुलाइज कालोनियों में पानी की ड्रेनेज कंट्रोल समस्या को प्रमुखता से रखते हुए नालियों नालों के निर्माण, बंद पड़ी नालियों को खुलवाने के लिए योजना तैयार की जाए जिससे जलभराव समस्या पर कालिनियो, मोहल्लों में भविष्य में जल भराव से परेशानी न आए। हरिद्वारहित में ऐसी योजनाएं बोर्ड द्वारा शामिल की जाए जिससे किसी का अहित हुए बिना शहर की खूबसूरती बड़े एवं शहर का विकास हो । ज्ञापन सौंपने वालों में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष उमेश चौधरी, मनोज ठाकुर, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, सोनू चौधरी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें