रोहित चौधरी
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
दिल्ली। दिल्ली के लक्ष्मी नगर में बीते सप्ताह 12 अगस्त को एम वी फाउंडेशन ने एक प्रोग्राम का आयोजन किया इसमें 40 से भी ज्यादा महिलाओ ने इसमें हिस्सा लिया। इस प्रोग्राम के मेहमान लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा और पार्षद अल्का राघव रहे। इस में महिला फैशन शो और छोटे बच्चो के लिए चित्र बनने की प्रतियोगिता आयोजन करवाया गया था, जिसमे 50 से भी ज्यादा बच्चो ने इसमें हिस्सा लिया और फैशन शो में 30 से भी ज्यादा महिला ने हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में चार चाँद लगा दिया।
अलका राघव से खास बात चित के दौरान उन्होंने बताया की उनके लिए इस तरफ महिला सशक्तिकरण का कार्यकर्म में उन्हें आकर बहुत ही अच्छा लगता है और यह उन्ही क्षेत्र में इस तरह के कार्यकर्म से उन्हें बहुत ही गर्व होता है आज की महिला खुद को हर जगह साबित कारण के लिए तैयार है। इस फाउंडेशन की संस्थापिका आरती जी के बात के दौरान इन्होने के बताया की ये कार्यकर्म तीज और स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष के तौर पर मनाया जा रहा है, एम वी फाउंडेशन इस तरह के कार्यकर्म निरंतर आयोजन करता रहता है जिस से महिलाओ को प्रेरणा मिले।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें