- भूस्खलन वाले संवेदनशील जगहों पर आपदा प्रबंधन व जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सन्नी कुमार तिवारी
लोकल न्यूज़ आँफ इंडिया
हरिद्वार: उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर बरस रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में मौसम का मिजाज खराब रह सकता है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से भूस्खलन का खतरा भी गहरा गया है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक आज दो जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इन जिलों में भारी बारिश एवं आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान है। लगातार बारिश से भूस्खलन का खतरा भी गहरा गया है ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दो जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश से राहत रहने की भी संभावनाएं हैं। वही भूस्खलन वाली संवेदनशील जगहों पर आपदा प्रबंधन व जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें