दिव्यांग बच्चे सहानुभूति नहीं बल्कि समानभूति के पात्र हैं -राजीव त्रिपाठी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा
प्रिया बिष्ट,
लोकल न्यूज आफ इंडिया,
प्रयागराज: नगर क्षेत्र प्रयागराज आज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगर क्षेत्र में समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों हेतु मेडिकल कैंप एवं पेरेंट्स काउंसलिंग का आयोजन किया गया।
राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त निर्देश के क्रम में जनपद के परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों को नामांकित कराया गया है ।एवं उन बच्चों को आवश्यकतानुसार उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देशन में नगर क्षेत्र में आज मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया ।जिसमें 125 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चिकित्सकों के दल ने बच्चों का शारीरिक परीक्षण करते हुए कुल 69 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया।
उक्त के अतिरिक्त पेरेंट्स काउंसलिंग में 186 बच्चों व अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें उनके बच्चे को प्रत्येक दिन विद्यालय में पठन-पाठन हेतु भेजने के लिए प्रेरित किया गया और सरकार के द्वारा दी जाने वाली समस्त सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। दिव्यांग बच्चों के जीवन में आने वाली कठिनाइयों के बारे में अभिभावकों से संवाद किया गया एवं उन्हें यथोचित सुझाव दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला समावायक राजीव त्रिपाठी ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चे सहानुभूति नहीं बल्कि समानभूति के पात्र हैं और इनके अंदर जो विलक्षण क्षमता/प्रतिभा है, उसे निखारने के लिए स्पेशल एजुकेटर द्वारा नियमित प्रयास किया जा रहा है। अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है एवं एस्कॉट और स्टाइपेंड के रूप में सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है। अभिभावकों से अपील है कि सरकार की योजना का लाभ लेते हुए अपने बच्चों को समाज में एक विशिष्ट नागरिक की भूमिका के लिए उन्हें तैयार करें। बेसिक शिक्षा विभाग इसमें निरंतर सहयोग दे रहा है और आगे भी देता रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता/संयोजन खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र डॉक्टर प्रज्ञा सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में राजेंद्र यादव फिजियोथैरेपिस्ट, स्पेशल एजुकेटर पूनम सिंह, हेमलता चौधरी ,पूर्णिमा श्रीवास्तव,अर्चना दुबे ,प्रदीप श्रीवास्तव व नमिता द्वारा सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें