- शक्ति कांगड़ी और मुक्ति कांगड़ी दिए नाम , लगभग 5700- 5900 मीटर ऊंची हैं चोटियां।
राज अग्रवाल,
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,
मनाली: मनाली के चार पर्वतारोहियों ने उबारक कांगड़ी के साथ लगती दो नई चोटियों को खोज निकाला है, जिनको शक्ति कांगड़ी और मुक्ति कांगड़ी नाम दिए गए हैं । इन दोनों चोटियों की ऊंचाई 5700 मीटर और 5900 मीटर के लगभग है । हालांकि इन चारों पर्वतारोहियों ने वर्जिन पीक उबारक कांगड़ी को चढ़ने के लिए आईएमएफ लेह से 14 से 25 अगस्त का परमिट प्राप्त किया था परंतु उसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद गंभीर वस्तुगत खतरों के कारण चढ़ाई के लिए परिस्थितियों को सही नहीं पाया । लेकिन ये पर्वतारोही निराश नहीं हुए और अपने संभावित उद्देश्य के रूप में कनिष्क, हर्ष , ताशी और विकास ने 2 अज्ञात चोटियों की तलाश की और उनपर चढ़ाई करने का मन बनाया । हालांकि इन पर्वतारोहियों को बेस कैंप पर चढ़ाई या लोड फेरी के रूप में कोई सहायता नहीं मिली । मनाली के कनिष्क और हर्ष, बैंगलोर से विकास अनंत कौशिक और जांस्कर से ताशी फूंचोग जंगला ने जब उबारक कांगड़ी के लिए परमिट लिया था तो उनको क्या पता था कि वे उबारक कांगड़ी की जगह दो नई चोटियों पर फतेह हासिल करेंगे । 1 अगस्त को मनाली से निकले चारों पर्वतारोहियों की ये स्वतंत्र टीम कांगला ग्लेशियर को पार करते हुए 9 अगस्त को जांस्कर पहुंची । पर्वतारोही कनिष्क ने बताया कि दोनों चोटियों पर चढ़ाई के दौरान उन्हें 200 मीटर की परत वाली, 5200-5400 मीटर के बीच अल्पाइन बर्फ की दीवार, दीवार पर बर्फ गिरने, बर्फ की दीवार से पहले मोराइन खंड में गंभीर चट्टान गिरने और शिखर तक 100 मीटर ऊंची, 60 डिग्री बर्फ की ढलान का सामना करना पड़ा। लेकिन उनके उत्साह के आगे ये सब चुनौतियां छोटी पड़ गईं। बरहाल चारों पर्वतारोहियों द्वारा दो नई चोटियों को खोजने और उनके नामकरण के बारे में आईएमएफ लेह को अवगत करा दिया गया है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें