राहुल गिरी
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
निरमंड: गत दिवस सोमवार (07/08/2023) को एसएफआई निरमंड इकाई ने छात्र मांगो को लेकर महाविद्यालय प्रधानाचार्य संदीप ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। एसएफआई निरमंड इकाई ने आज महाविद्यालय में आ रही छात्रों की मूलभूत असुविधाओं को लेकर प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा। एसएफआई निरमंड इकाई अध्यक्ष तनु वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में छात्रों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।
छात्रो की मांगे निम्नलिखित हैं:-
1) छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाए |
2)कैंटीन के बाहर मुल्य सुची लगायी जाये तथा बैठने का निश्चित प्रबंध जल्द से जल्द किया जाए |
3) प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणाम जल्द घोषित किये जाए|
4) PTA फंड के नाम पर छात्रो को लुटना बंद किया जाए |
एसएफआई निरमंड इकाई अध्यक्ष कॉमरेड तनु वर्मा ने कहा कि एसएफआई छात्रों की हकों की लडाई हमेशा से लड़ती आई है ये तमाम मांगे छात्रों से जुड़ी हुई है|
एसएफआई निरमंड इकाई |
इकाई अध्यक्ष तनु वर्मा , सचिव विशाल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें