गब्बर सिंह वैदिक
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
वीरवार को एस एफ आई इकाई आनी का 16 वां इकाई सम्मेलन कॉमरेड गुरु मोहर सिंह हॉल में संपन हुआ। जिसमें जिला सचिव साथी अनिल ठाकुर तथा लोकल कमेटी रामपुर सचिव राहुल विद्यार्थी शामिल रहे ,सम्मेलन में 50 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।
सम्मेलन का आरंभ "स्वाधीनता जनवाद व समाजवाद" के नारों के साथ हुआ साथ ही भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सम्मेलन का उद्धघाटन जिला सचिव अनिल ठाकुर द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने सभी डेलिगेट साथियों को देश दुनिया में हो रही घटनाओं से अवगत करवाया और उन घटनाओं का छात्रों से क्या संबंध है इसपर चर्चा करते हुए सम्मेलन का शुभारंभ किया।
साथ ही लोकल कमेटी रामपुर सचिव राहुल विद्यार्थी ने आनी कॉलेज में एसएफआई के इतिहास के बारे में पूरी बात रखी। राहुल विद्यार्थी ने कहा की आनी महाविद्यालय में एसएफआई ने हमेशा से छात्रों के मुद्दों को उठाते हुए आंदोलन खड़ा किया है।
सम्मेलन में छात्राओं की छात्र आंदोलन में भूमिका , न्यू एजुकेशन पॉलिसी , महाविद्यालय के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े मुद्दे को लेकर आंदोलन करने को लेकर गहन चर्चा - परिचर्चा की गई। महाविद्यालय में छात्रावास का न होना ,एमआई रूम में दवाओं और नर्स का न होना पानी बस इन सभी मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
सम्मेलन में 27 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया और 9 सदस्यों का सचिवालय चुना गया जिसमें इकाई अध्यक्ष कॉमरेड तक्ष और इकाई सचिव कॉमरेड पूजा को चुना गया। इकाई अध्यक्ष तक्ष ने अंत में बात रखी और कहा कि हम कॉलेज में पढ़ाई का माहोल तैयार करते हुए कॉलेज की हर मांग को पूरा करने के लिए साल भर आंदोलन रत रहेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें