गौरव सूद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
धर्मशाला। आई सी सी मैन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में तैयारियां जोरों शोरों पर शुरू हो चुकी हैं। एचपीसीए से संजय शर्मा ने बताया कि अक्टूबर माह में अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक धर्मशाला में क्रिकेट का रोमांच चरम पर रहेगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण हुआ था। साथी ट्रॉफी को महामहिम दलाई लामा बौद्ध मंदिर, शहीद स्मारक पर भी ले जाया गया था। उन्होंने बताया कि धर्मशाला का क्रिकेट स्टेडियम विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम में आंका जाता है। यहां पर होने वाले मैचों को लेकर पड़ोसी राज्यों में भी खूब क्रेज देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल व श्री अनुराग ठाकुर के पाठक प्रयासों से धर्मशाला को एक बार फिर वर्ल्ड कप के पांच मैचों की मेजबानी मिली है जो की धर्मशाला सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें