लोकल न्यूज ऑफ इंडिया।
मंडी। हिमाचल प्रदेश टूट गया हैं आपदा से कराहते हिमाचल को ट्रैवल और टूरिज्म की मशहूर कंपनी Makemytrip ने मनाली नगर परिषद अध्यक्ष चमन कपूर और रोटरी क्लब मनाली के जरिए राहत पहुंचाने की ट्रिक ढूंढ डाली। हिमाचल प्रदेश के हर कोने का अपना अपना दर्द हैं और ऐसा ही माहौल सरकाघाट विधानसभा के लोगो का हैं जिसको चमन कपूर की अपनो की चिंता और स्थानीय सरकाघाट विधायक दलीप ठाकुर के चयन से makemytrip ने आसान बना दिया वो भी सौ बेघर लोगो को टेंट और तिरपाल के साथ साथ चमन कपूर द्वारा स्थापित सामाजिक संगठन में आपदा में मदद के लिए आए अनुदान से धनराशि मुहैया करवाकर। स्थानीय लोगो के बीच में nakemytrip द्वारा आपदा में इस तरह के सहयोग वाले काम को और चमन कपूर के सांत्वना नही साथ देने वाले मुहिम को स्थानीय सरकाघाट विधायक दलीप ठाकुर ने खूब सराहा। क्योंकि यह एक ऐसा अवसर बना जब टूरिज्म की इतनी बड़ी कंपनी ने धंधे की चोखी व्यवस्था के साथ साथ लोगो के दिल जीतने और उनके दिलों में बसने का एक सीधा उदाहरण दिया क्योंकि यह सबको पता हैं कि सरकाघाट के लोग इस आपदा में कराहते हिमाचल का हिस्सा हैं। और राजनीतिक बयानबाजी से इतर अभी तक लोगो के पास मदद के नाम पर सिर्फ दिलासा ही पहुंची थी जो चमन कपूर की वजह से रोटरी क्लब के प्रयासों से, स्थानीय सरकाघाट विधायक के आकलन से makemytrip के सौजन्य से लोगो को मदद के रूप में मिली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें