लक्ष्मी शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
ओड़िशा: देवी आराधना का महापर्व नवरात्रि के पावन दिन चल रहें थें और भद्रक की एक 14 वर्षीय लड़की सुजाता सेठी में एक देवी रूप देखने को मिला । अपने घायल पिता को ट्रॉली रिक्शा पर बैठाकर करीब 35 किलोमीटर पैडल चलाकर अस्पताल लेकर पहुंची ।
नदीगांव गांव के संभुनाथ सेठी 22 अक्टूबर को गांव में एक समूह झड़प में गंभीर रूप से घायल हो गए थे , उनकी बेटी सुजाता सेठी चिकित्सा उपचार के लिए अपने पिता के साथ ट्रॉली पर 35 किलोमीटर तक पैडल चलाकर धामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंची । बाद में वह उन्हें भद्रक शहर के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच ) ले गई ।
जब सुजाता से पूछा गया कि किस वजह से उन्हें 35 किलोमीटर तक पैडल चलाकर ट्रॉली रिक्शा खींचना पड़ा , तो सुजाता ने कहा कि परिवार के पास पिता को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन किराए पर लेने के पैसे नहीं थें , न ही वह अपनी अशिक्षा के कारण '108 एम्बुलेंस' वाहन को बुला सकती थीं ।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किए जाने पर , भद्रक विधायक संजीब कुमार मल्लिक और धामनगर के पूर्व विधायक राजेंद्र दास मौके पर पहुंचे और इस संबंध में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) डॉ शांतनु पात्र से चर्चा की और संभुनाथ के आगे के इलाज की व्यवस्था की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें