ईएनटी, बालचिकित्सक, छाती विशेषज्ञ 200 डॉक्टरों ने भाग लिया
प्रिया पटवाल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
गुड़गांव 1 अक्टूबर एलर्जी की बीमारी बढ़ रही है और इनका इलाज तभी हो सकता है अगर चिकित्सकों को नवीनतम उपचार की जानकारी हो l रविवार 1 अक्टूबर को ईएनटी एसोसिएशन गुड़गांव ने एलर्जी क्रॉस टॉक का आयोजन कियाl ईएनटी एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. सारिका वर्मा ने बताया विविध स्पेशलिटी से 200 से अधिक डॉक्टर ने दिल्ली,गुड़गांव, फ़रीदाबाद से आकर सीख लीl बढ़ते प्रदूषण, गतिहीन जीवन शैली, इनडोर एलर्जी की वजह से एलर्जी की बीमारी बढ़ रही है और इसका इलाज और रोकथाम दोनो बेहत जरूरी है। ईएनटी एसोसिएशन सचिव डॉ. प्रशांत भारद्वाज ने खुशी जताई कि गुड़गांव अब मेडिकल हब बन गया है और लोग दूर दूर से इलाज के लिए यहां आते हैंl
गंगाराम हॉस्पिटल के डॉ. देवेन्द्र राय ने एलर्जिक फंगल राइनो साइनसाइटिस के बारे में बताया, डॉ संदीप नायर छाती विशेषज्ञ और बाल चिकित्सक डॉ धीरेन गुप्ता ने दमा का इलाज और रोक्थाम की जानकारी दी l
गुड़गांव, दिल्ली और फ़रीदाबाद के वरिष्ठ चिकित्सकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लियाl डॉ एनपीएस वर्मा,डॉ रविंदर गेरा, डॉ भूषण पाटिल, डॉ ललित कोचर, डॉ आईपी नांगिया, डॉ असरुद्दीन, डॉ ललित हसीजा, डॉ रवि भाटिया, डॉ राकेश महाजन,डॉ अजय अरोड़ा ने प्रमुख भूमिका निभायीl
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें