कुमारसैन की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवान में किया एंजल व नैनसी का कुमारसैन में जूनियर चिल्ड्रन सांइस कांग्रेस प्रतियोगिता जितने पर भव्य स्वागत।
सुशील कश्यप
लोकल न्यूज़ आफ इण्डिया
कुमारसैन में आयोजित उपमंडल स्तरीय चिल्ड्रन सांइस कांग्रेस प्रतियोगिता के जुनियर वर्ग में शिवान स्कूल की नैनसी व एंजल ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य श्री लाल चन्द चंदेल ने इस मौके पर इन छात्राओं को बधाइयाँ देते हुए कहा कि इन छात्राओं ने न केवल स्कूल का नाम रोशन किया है बल्कि संपूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने आगे कहा कि स्कूल में सांइस का अध्यापक न होने पर भी बच्चों ने इस मुकाम को हासिल कर संपूर्ण क्षेत्र में अपना डंका बजाया है। एंजल व नैनसी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों व माता पिता को देते हुए कहा कि निकट भविष्य में वह अधिक मेहनत कर फिर से इस तरह की सफलता प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर सतीश शर्मा,प्रदीप मेहता, रवींद्र श्याम ,रंजीत आदि अध्यापक व एस एम सी प्रधान दिनेश कुमार, पंचायत उप -प्रधान सत पाल जी मौजूद रहे। जिन्होंने बच्चों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाईयाँ दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें