लोकेन्द्र सिंह वैदिक
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
कुल्लु:-डॉ अर्चना ठाकुर को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य में स्थान मिलने पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में ख़ुशी का माहौल है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाने के लिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपीनड्डा , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल , नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर , प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना , सह-प्रभारी संजय टण्डन , धूमल जी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, गोविन्द सिंह ठाकुर , महेश्वर ठाकुर , प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि नए दायित्व को भी वह ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता भावना सहित बख़ूबी से निभाऊंगी । डॉ अर्चना ठाकुर इससे पूर्व संगठन में कई महत्व पूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके है। एबीवीपी के माध्यम से स्नातक व विश्वविधालय स्तर की राजनीति की शुरूआत करने के बाद भाजपा में विभिन्न पदों का दायित्व बखूबी निभाते आ रही डॉ अर्चना ठाकुर को संगठन में पदोन्नति से नवाजा गया है। अर्चना ठाकुर कुल्लू जिला के अलावा बिलासपुर व मंडी और पूरे प्रदेश में भाजपा का जाना-पहचाना चेहरा हैं। डॉ अर्चना ठाकुर की पृष्ठ भूमि पर अगर नजर घुमाए तो स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अब्बल रहे है । यही नहीं पोलिटिकल साइंस में पीएचडी में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी है। सात साल तक उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी बतौर पत्रकारिता कार्य कर चुके है। नारी शक्ति में उनकी गहरी पैठ को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय सह-संयोजक महिला सशक्तीकरण और बाल विकास एवं बाल विकास में कार्य कर चुके है। इसके अलावा दो बार हिमाचल प्रदेश महिला मोर्चा में बखूबी से IT and Social Media संयोजक का दायित्व निभाया था। इसके उपरांत मीडिया के क्षेत्र में बेहतर पकड़ रखने में उनके कौशल और अनुभव के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं सोशल मीडिया प्रमुख में भी शामिल किया गया था। उन्होंने कहा कि निष्ठा से कार्य करते हुए प्रदेश की महिलाओं व युवाओं- युवतियों को पार्टी से जोड़कर पार्टी की रीति-नीति के बारे में बताकर ज्यादा से ज्यादा पार्टी में जोड़ने का काम करेंगे । उन्होंने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं व जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसको वे पूरी मेहनत व निष्ठा के साथ निभाएंगे और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें