सर्वदयाल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
रामपुर आंचल संच अरसू अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा खेल कूद समारोह का आयोजन राजकीय माध्यमिक पाठशाला ठांस में एकल अभियान के तहत किया गया। जो यह खेल प्रतियोगिता थी।वह आंचल स्तर की थी। इस खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि लीला चंद्र और संच समिति रुक्कम राम महिला समिति गोयला देवी और संच प्रमुख इंदिरा व प्रत्येक ग्राम से आचार्य, सुजाता, बिकना, उषा, सुनीता, रीना ,चंद्रकला, बिंदु बालाजी ,मीरा , ममता,नीता, ज्योति ,सुनीता, रीना व मीरा उपस्थित रही।
इस खेल प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया ।तीन टीम में लड़के व तीन लड़कियों की थी।जिसमें कि विजेता उपसंच डीम रही।इस खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चों सर कबड्डी, खो-खो व दौड़ आदि करवाई गई।जिसमें की बच्चों ने भरपूर आनंद लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें