राहुल गिरी
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
निरमंड: बुधवार को राजकीय महाविद्यालय निरमंड में Career Guidance and Counselling Cell द्वारा छात्राओं के लिए स्वास्थ्य और स्वछता (Health & Hygiene) पर एक भाषण का आयोजन किया गया I जिसकी अध्यक्षता डा. प्रियंका ठाकुर प्रवक्ता अंग्रेजी ने की I उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करवाया तथा आस पास स्वछता बनाये रखने का अनुरोध किया I कार्यक्रम में कुल 60 छात्राओं ने भाग लिया I कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता कैप्टन. संदीप ठाकुर सम्माननीय अतिथि के रूप में मौजूद रहे I कार्यक्रम में प्रवक्ता सुरेंदर धीमान , राजेश चौहान, राहुल शर्मा तथा डा. गौरव सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे I महाविद्यालय की महिला कर्मचारी देव कुमारी, कौशल्या देवी तथा सुषमा देवी भी उपस्थित रहे I
Regards
Principal GDC NIRMAND.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें