प्रिया बिष्ट
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
चंडीगढ़ - भारत की अग्रणी स्ट्रक्चरल पाइप्स निर्माता कंपनी, एपीएल अपोलो पाइप्स ने बिग-बी के नाम से मशहूर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अपना ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त किया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस महत्वपूर्ण कदम से उसकी 35 साल की गौरवशाली परंपरा और मेक इन इंडिया अभियान को देशभर में प्रभावशाली पहचान मिल सकेगी। कंपनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों को सबसे बेहतर और किफायती समाधान उपलब्ध कराना है। इसके लिए कंपनी के पास कई तरह के उत्पाद मौजूद हैं, जिनमें पाइप्स, फिटिंग्स, बाथरूम फिक्सचर्स और वाटर स्टोरेज सॉल्युशंस शामिल हैं। एपीएल अपोलो पाइप्स गुणवत्ता और कम कीमत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निरंतर बनाए हुए है।
इस मौके पर एपीएल अपोलो पाइप्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री समीर गुप्ता ने कहा कि अमिताभ बच्चन का सम्मोहक व्यक्तित्व, एपीएल अपोलो के इस समर्पण भाव के साथ मेल खाता है कि हम अपनी मेक इन इंडिया पहल के माध्यम से देश के मूलभूत ढांचे की रीढ़ को मजबूत करने में अपना योगदान देते रहेंगे। यह शानदार साझेदारी बाजार में हमारी पहुंच को और गहरा करने में मदद करेगी। इससे स्थानीय स्तर पर हमारी उपस्थिति बेहतर होगी और हम देश के मूलभूत ढांचे के विकास में और बेहतर रूप से शामिल हो सकेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें