प्रिया बिष्ट
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
चण्डीगढ़: भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के वंचित छात्रों की मदद के लिए स्पेशल स्कॉलरशिप शुरू की है। केसरटीवी के अनुसार सद्भावना ऑपरेशन के तहत 146 विद्यार्थियों को 1.2 लाख रुपये मिलेंगे। भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के वंचित विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में मदद करने के लिए नया कदम उठाया है। सेना ने प्रदेश के वंचित छात्रों को शैक्षिक अवसर प्रदान करने के लिए एक स्कॉलशिप शुरू की है। दरअसल, इंडियन आर्मी ने जम्मू-कश्मीर में सद्भावना ऑपरेशन के तहत विद्यार्थियों के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना-2023 की शुरूआत करने का फैसला किया है।
यहां भारतीय सेना विशेष छात्रवृत्ति के बारे में केसरटीवी.कॉम के कुछ विवरण के अनुसार विद्यार्थियों को मिलेंगे 1.2 लाख रुपये वहीं, रविवार को सेना के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि सद्भावना ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना कश्मीर घाटी के अलग अलग जिलों से 146 विद्यार्थियों को 1.2 लाख रुपये की मदद मुहैय्या करेगी। छात्रों की पढ़ाई के लिए दी जा रही ये धनराशि विंचतों के लिए काफी अहम है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें