प्रमिला पोद्दार
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
सोनभद्र: इनर व्हील क्लब रेणुकूट ने डांडिया का आयोजन साकेत विहार कॉलोनी में किया। जहां सभी मेंबर्स ने गरबा की धूम मचाई ।गणेश पूजन के साथ प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। श्रीमती जयश्री सोमानी ने दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी मेंबर्स ने आरती की ।उसके बाद सभी मेंबर्स के कदम म्यूजिक के साथ गरबे के साथ ताल से ताल देने लगे , सभी मेंबर्स ने बहुत इंजॉय किया, बहुत डांस किया। कुछ सरप्राइज गिफ्ट भी क्लब ने अरेंज किए थे । प्रोग्राम में हाई हील के साथ डांस करने पर, गरबे के स्टेप्स पर ताल से ताल देने पर, एंटरटेनिंग अवार्ड भी दिए गए ।गरबा लकी लेडी भी गेम के द्वारा चुनी गई। प्रोग्राम को सफल बनाने में गेस्ट सुषमा जी का भी बहुत योगदान रहा ।प्रोग्राम में क्लब अध्यक्ष विनिता बंसल के साथ समस्त टीम और हनी सोमानी का विशेष योगदान रहा। रात्रिभोज के साथ प्रोग्राम का समापन हुआ। सारा प्रोग्राम श्रीमती हनी सोमानी की देखरेख में संपन्न हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें