विवेक आनंद त्रिपाठी
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
जालौर: जालौर जिले के अहोर विधानसभा से युवा कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी जी ने कल एसडीएम ऑफिस में अपना नामांकन पत्र भरा। उनके साथ नामांकन में ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की ओर से जालौर लोकसभा प्रभारी पर्ल चौधरी जी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्षा शोभा संदेशा जी भी रहीं।
10 साल से कांग्रेस पार्टी अहोर में जीत नहीं सकी थी लेकिन इस बार जिस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी जी को 36 कौम का समर्थन मिल रहा है उससे ये स्पष्ट हो रहा है कि अहोर की जनता सरोज चौधरी जी को भारी मतों से जीता कर, राजस्थान में एक बार फिर से कांग्रेस सरकार बनवाने का मन बना चुकी है
नामांकन जलसे में आए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं अहोर के आमजन का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए।
कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी जी के जन आशीर्वाद सभा एवं नामांकन रैली में अहोर की जनता का उत्साह देखने लायक रहा।
दो बार अहोर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे और इस बार भी टिकट के प्रबल दावेदार, अनुभवी सवाराम पटेल जी ने भी मंच से अपना तन मन धन से कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी को सहयोग देने की घोषणा की।
मंच पर ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की ओर से राजस्थान चुनाव की क्षेत्रीय प्रभारी सुदर्शना कौशिक जी, जालौर लोकसभा की प्रभारी पर्ल चौधरी जी और जालौर जिला कांग्रेस प्रभारी शोभा संदेशा जी भी ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें