गणेश वैद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
ऋषिकेश: बीती देर रात निर्माणाधीन ऋषिकेश क्रणप्रयाग रेल परियोजना की एक सुरंग में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू दल मौके पर आग को बुझाया और वहां फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार रात 7:30 बजे नगरासू स्थित निर्माणाधीन टी-15 सुरंग के भीतर रखे कुछ केमिकल युक्त सामान में अचानक आग लग गई। जिससे वहां पर मौजूद मजदूरों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मजदूरों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, परंतु आग की लपटें तेजी से बढ़ती गईं। इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई।
सूचना पर पुलिस,एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची। जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया गया और सुरंग में फंसे सभी 44 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें