लक्ष्मी शर्मा
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
भुवनेश्वर: बीजू जनता दल के नेता सालुगा प्रधान को मंगलवार 21 नवंबर को निर्विरोध ओड़िशा विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया । जी उदयगिरि निर्वाचन क्षेत्र से बीजद विधायक सालुगा प्रधान ने सोमवार 20 नवंबर को ओड़िशा विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था , उनके साथ स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री निरंजन पुजारी, परिवहन मंत्री श्रीमती टुकुनी साहू व अन्य विधायक उपस्थित थे। आपको बता दें कि प्रधान 2004 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार विधायक बने हैं।
सत्तारूढ़ दल के आदिवासी नेता प्रधान ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकित करने के लिए मैं पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद देता हूंँ , मैं यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगा कि विधानसभा ठीक से काम करे।’’
मंगलवार 21 नवंबर से ओड़िशा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई और सत्र की शुरुआत में सालुगा प्रधान को निर्विरोध ओड़िशा विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया ।
रजनीकांत सिंह के 8 नवंबर को पद से इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली हो गया था ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें