राज अग्रवाल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
मनाली
मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन व्यवसायी समीर गोस्वामी ( मोंटू) का गत दिवस हृदय गति रुकने से निधन हो गया । वह अपनी पानी के साथ बेटी का पासपोर्ट बनवाने शिमला गए हुए थे और एक निजी होटल में ठहरे थे । समीर गोस्वामी काफी लंबे समय से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए थे । वर्षों से लोगों की हवाई यात्राओं को सुगम बनाने वाले गोस्वामी आज खुद ही लंबी सांसारिक यात्रा पूरी कर गए । समीर गोस्वामी अपने पीछे पत्नी ,एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। समीर के बचपन के मित्र एवं सहपाठी अतुल वर्मा ने बताया कि समीर की मौत की खबर सुनकर उन्हें गहरा आघात लगा है क्योंकि वे दोनों एक ही दिन पैदा हुए थे और बचपन से साथ रहे थे । समाजसेवी एवं कुशल पर्यटन व्यवसायी के चले जाने पर मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ,व्यापार मंडल मनाली , नगर परिषद मनाली , मिशन अस्पताल मनाली में कार्यरत कर्मचारियों, प्रदेश ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन मनाली , प्रेस क्लब मनाली , पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता छविंद्र ठाकुर व टैक्सी यूनियन मनाली ने गहरा शौक व्यक्त किया है । शोकाकुल परिवार को कैलिफोर्निया से समस्त ठाकुर परिवार, रोजी शर्मा, लॉस एंजिलिस से नंदिनी कुमार न्यू यार्क से मोनिका एवं खरड़ पंजाब से देविन्दर कौर ने अपनी संवेदना और शोक व्यक्त किया।
समीर गोस्वामी की अंतेष्ठि 19 नवम्बर रविवार को सुबह 10 बजे मनाली में होगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें