गणेश वैद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन के नेता के पुत्र ने देर रात्रि अपने कमरे में बंद होकर स्वंय को गोली मार ली। गंभीर हालत में परिजन घायल को रुड़की के निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात नारसन क्षेत्र के भारतीय किसान यूनियन के नेता रहे चौधरी बलजोर सिंह के पुत्र गौरव लगभग उम्र 35 वर्ष निवासी नारसन कलां ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में बंद कर लाइसेंसी हथियार से स्वंय को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घर में गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने देखा तो गौरव को घायल अवस्था कमरे में पड़ा हुआ है।
परिजन तत्काल गौरव को रुड़की के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस किसान नेता के घर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें