वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व श्री धर्मवीर धामी जी के चतुरवर्षिक श्राद्ध (चौवर्ख) के अवसर पर, श्रीमद्भागवत कथा का सफलता पूर्वक आयोजन सम्पन्न।
रघुबीर सिंह राणा।
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
हिमाचल प्रदेश: वरिष्ठ व लोकप्रिय कांग्रेस नेता स्व श्री धर्मवीर धामी जी के पैतृक गाँव, सेओबाग़ कुल्लू में उनके चतुरवर्षिक श्राद्ध के अवसर पर, श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। स्नातन संस्कृति के आधार पर उनके पुत्र श्री रोहित वत्स धामी जी ने अपने पिता जी की याद में सातदिवस्य कथा का आयोजन किया जिसमें कुल्लू व मनाली विधानसभा के हज़ारों लोगों ने शिरकत की व श्री हरि के चरणों में अपना शीश नवा कर कुशलक्षेम कि मनोकामना पूर्ति हेतु आर्शीवाद प्राप्त किया।
श्री धर्मवीर धामी जी की छवि निडर व बेबाक़ नेताओं में शुमार है व उन्होंने अपने जीवन काल में खुद को हमेशा जनता की सेवा में समर्पित किया। 1949 में जन्मे, श्री धर्मवीर धामी जी का राजनीतिक सफ़र उनके युवाकाल में ही शुरू हो गया था। उन्होंने ऑल इंडिया युथ कांग्रेस का नेतृत्व कर लाखों युवाओं को कांग्रेस में जोड़ पार्टी को अपने समय में मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई। तत्कालीन सरकार में उन्होंने कई भीविन पदों पर रहकर सरकार के काम काज में भी अच्छी खासी मशक्कत कर हिमाचल की जनता के बीच पार्टी के वर्चस्व में भी बढ़ोतरी करवाई।
एक लोकप्रिय नेता होने के साथ साथ, उन्हें खेलों में भी बहुत रूचि थी। मुख्यत साहसिक खेलों कि तरफ़ उनकी रुचि अधिक थी व उनके समय में होने वाली, अंतरराष्ट्रीय कार रैली, द ग्रेट हिमालयन कार रैली में वह स्वंय भी भाग लेकर मेडलिस्ट के रूप में उभरे। उनके इस साहसिक चरित्र से प्रेरित हो कई युवाओं ने भी इसे अपनाया व आज के समय में कुल्लू व मनाली के आस पास होने वाली अनेकों साहसिक खेलों को शुरुआती समय में लोकप्रियता दिलाने में मदद की।
स्व श्र
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें