प्रिया बिष्ट
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
अमृतसर: भारत में एक-शहर से दूसरे शहर के लिये बसों का परिचालन करने वाली प्रमुख कंपनी, न्यूगो ने विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिये एक हेल्पलाइन नंबर 1800 267 3366 लॉन्च किया है। ब्राण्ड की यह पहल महिलाओं के लिए बस यात्रा को ज्यादा सुरक्षित और आरामदेह बनाने वाले अन्य उपायों में से एक है। ये प्रयास भारतीय ट्रैवल सेक्टर में समावेशन और ग्राहक-केन्द्रीयता के प्रति न्यूगो की वचनबद्धता का प्रमाण है।
ग्रीनसेल मोबिलिटी के सीईओ एवं एमडी, श्री देवेन्द्र चावला ने कहा कि न्यूगो में हम हर यात्री और खासकर महिलाओं को यात्रा का सुखद अनुभव देने के लिये समर्पित हैं। हमारा मानना है कि सफ़र में महिला यात्रियों को सुरक्षा और सुविधा का अनुभव देना सभी व्यवसाय के लिये जरूरी होना चाहिये। हमें आशा है कि यात्रा में महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को सभी उद्योग अपनी कार्यपद्धति का हिस्सा बनायेंगे।
यात्रा के पहले, दौरान और बाद में महिला यात्रियों की सहायता के लिये न्यूगो ने एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 1800 267 3366 लॉन्च किया है। यह हेल्पलाइन 24/7 चालू रहती है। इसका लक्ष्य महिलाओं को यात्रा-सम्बंधी किसी भी समस्या के लिये तुरंत सहायता प्रदान करना है। न्यूगो की बसों में सीसीटीवी चौकसी, जीपीएस लाइव ट्रैकिंग, ड्राइवर ब्रेथ अनालाइजर टेस्ट्स, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम्स आदि जैसी व्यवस्थायें हैं। इसके अलावा, सुप्रशिक्षित स्टाफ यात्रियों के लिए सुरक्षित एवं सुखद अनुभव सुनिश्चित करते हैं। न्यूगो ने महिलाओं के लिये वाऊ नाम से एक खास प्रोग्राम पेश किया है। इसके तहत, हर महिला यात्री सभी मार्गों पर टिकटों में 15 प्रतिशत की छूट मिलती है। इस ऑफर को न्यूगो की वेबसाइट और ऐप और ओटीए चौनलों, जैसे कि रेडबस, पेटीएम और वाया पर रीडीम किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें